भरतपुर। आज हम आपको एक ऐसी गर्ल के बारे में बताएंगे जिसके सम्बन्ध में जानकर आप चौंक जाएंगे। दरअसल, राजस्थान के भरतपुर डिस्ट्रिक्ट में गरहाजन विलेज की कामां पंचायत में नई सरपंच का चुनाव किया गया है।
बता दें कि पहली बार इस पंचायत को MBBS और इतनी युवा सरपंच मिली है। 24 ईयर की शहनाज खान को सरपंच बनने के लिए पूरे विलेज का आशीर्वाद मिलने संग ही अधिकतर लोगों का समर्थन भी प्राप्त हुआ।

जानकारी के मुताबिक, वह पोलिटिकल फैमिली से ताल्लुक रखती हैं। उनके ग्रांडफादर दशकों से पंचायत के सरपंच रह चुके हैं। अपने ग्रांडफादर की राह पर चलते हुए शहनाज ने भी इस बार इलेक्शंस में भाग लेने का विचार किया और कामयाब भी रहीं।

दरअसल, शहनाज के फादर विलेज के मुखिया हैं तो वहीं, उनकी मदर विधायक है। शहनाज के मुताबिक, आज के वक्त में भी पीपल अपनी पुत्रियों को पढ़ने के लिए स्कूल नहीं भेजते है और वह लोगों की इस विचारधारा में पूरी तरह से परिवर्तन लाना चाहती हैं।

0 comments: