डेस्क। पति-पत्नी एक-दूसरे का पूरक बताया गया है। ये दोनों एक-दूसरे के बिना अधूरे रहते हैं। दोनों का भाग्य एक दूसरे से जुड़ा होता है। इसीलिए जो भी शुभ काम पत्नी करती है, उसका सीधा फल पति को मिलता है। ठीक इसी तरह पति द्वारा किये गए कार्यो का असर पत्नी के भाग्य के ऊपर पड़ता है। आज के लेख में हम उन तरीको की बात करेंगे जब कोई पत्नी शुभ काम करे तो उसके पति का भाग्य बहुत ही आनंददायक और लाभदायक हो जाता है।
ज्योतिष के अनुसार रोज सुबह जल्दी उठ कर गुलाब या गेंदे के फूल पर कुमकुम और चावल लगाकर तुलसी पर चढ़ाये, ऐसा करने से उस स्त्री के पति के भाग्य में परिवर्तन होगा और उसका भविष्य बहुत ही अच्छा होगा। कोई स्त्री आधे सूखे नारियल में शक्कर भर कर किसी पीपल के पेड़ के निचे रख दे तो ऐसा करने से भी पति को अपार सुख की प्राप्ति होती है और वैवाहिक जीवन में खुशियां भर जाएँगी।
हर दिन शिव जी और माता पार्वती की पूजा करें। वही माता को सिंदूर अर्पित करें। इससे पति-पत्नी का आने वाला समय सुख मय हो जायेगा।

0 comments: