चीन। 18वीं शताब्दी के चीनी सम्राट चिंग राजवंश का एक दुर्लभ कटोरा हांगकांग में एक नीलामी में लगभग 220 करोड़ रुपये में बिका है। नीलामी फर्म सूथबी ने बताया कि, यह खास कटोरा चीन के सम्राट कांगशी के लिए रेडी किया गया था। इस कटोरे का व्यास 6 इंच है।
इस कटोरे को चीनी और
पश्चिमी टेक्निक्स संग ब्यूटीफुल पेंटिंग संग सजाया गया है। इसमें डेफोडिल सहित कई तरह के फ्लावर्स की नक्कासी की गई है।
कटोरा चीन की पारंपरिक चित्रकला व यूरोप की तकनीक के मिश्रण का अद्भुत नमूना है। जानकारी के मुताबिक, बीते ईयर भी चीन के शुंग वंश से जुड़ा 1000 ईयर पुराना एक कटोरा 3.77 करोड़ डालर में बिका था।



0 comments: