Tuesday, May 22, 2018

PHOTOS: उर्वशी रौतेला ने करवाया ब्राइडल फोटोशूट

मुंबई। बॉलीवुड की हॉट और सेक्सी अभिनेत्री उर्वशी रौतेला एक ब्राइडल फोटोशूट करवाया हैं जिसकी तस्वीरों को उन्होंने
अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया हैं। उनका यह ब्राइडल लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।  


A post shared by URVASHI RAUTELA 🇮🇳Actor (@urvashirautela) on
यह फोटोशूट उर्वशी ने Wedding Times Fashion Fiesta के दौरान करवाया हैं। आपको बता दें की उर्वशी को आखिरी बार फिल्म Hate Story 4 में देखा गया था। फिल्म में उन्होंने बोल्ड अंदाज से दर्शको को दीवाना बनाया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस कुछ खास कमाई नहीं की लेकिन इस फिल्म के बाद उर्वशी लाइमलाइट में आ गयी!


A post shared by URVASHI RAUTELA 🇮🇳Actor (@urvashirautela) on
साल 2013 में ‘सिंह साहब दि ग्रेट’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली उर्वशी ने ‘हेट स्टोरी 4’ में अपने बोल्ड अंदाज की वजह से खूब सुर्खियां बटोरी थी और ‘आशिक बनाया आपने’ सॉन्ग में उनका अंदाज काफी पसंद किया गया था। इससे पहले वह ‘काबिल’ फिल्म के ‘हसीनों का दीवाना’ आइटम सॉन्ग में भी नजर आ चुकी हैं।

अब तक वह 7 फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। खबरों की मानें तो उर्वशी बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की ‘रेस 3’ में भी एक डांस नंबर कर सकतीं हैं।


SHARE THIS

Author:

Etiam at libero iaculis, mollis justo non, blandit augue. Vestibulum sit amet sodales est, a lacinia ex. Suspendisse vel enim sagittis, volutpat sem eget, condimentum sem.

0 comments: