वियतमान। दुनियाभर में ना जाने कितनी ही अजीब-अजीब बातें हैं जिन्हे सुनने के बाद हमे हैरानी होती है। आज हम आपको एक ऐसे होटल के बारे में बताएंगे जिसके सम्बन्ध में जानकर आप दंग रह जाएंगे।
दरअसल, यदि हम हनोई की बात करें तो यहां पर किचन से लेकर टॉयलेट तक के सभी लगेज गोल्ड के बने हुए हैं। यहां पर आपको सब कुछ गोल्ड का ही मिलेगा।
इस होटल का नाम 'गोल्डन बे डांग' है जो वियतमान में स्थित है। इस होटल की हर एक वस्तु गोल्ड से तैयार की गई है। यहां पर किचन के लगेज से लेकर शौचालय और रूम में उपयोग होने वाले हर लगेज को गोल्ड से रेडी किया गया है।
बता दें कि, इन दिनों इस होटल की सभी चीज़ों की पिक्स बहुत ही तेजी से वायरल हो रही हैं और चर्चाओं का सब्जेक्ट भी बनी हुई हैं। इस तरह सचमुच में लंका के बाद यहीं वो स्थान है जहां सब कुछ गोल्स का बना हुआ हैं।



0 comments: