डेस्क। पाक के स्थानीय टीवी चैनल ने अपने न्यूज़ एेंकरों की टीम में एक किन्नर मारवीय मलिक को स्थान दिया है। ये न्यूज़ एंकर लाहौर की रहने वाली हैं। वह पाक की पहली किन्नर न्यूज ऐंकर हैं और इससे पहले वो मॉडलिंग भी कर चुकी है।
उन्होंने बताया कि, साक्षात्कार में बहुत सारे गर्ल्स-बॉयज आए थे। उनमें मैं भी शिरकत थी। जब मेरा नंबर आया तो उन्होंने मुझे बाहर वेट करने को कहा। जब सभी लोगों के इंटरव्यू पूरे हो गए तो उन्होंने मुझे दोबारा अंदर बुलाया और कहा कि हम आपको प्रशिक्षण देंगे और आपका वेलकम है। ये सुनकर मैं खुशी से चीखी तो नहीं, किन्तु मेरी आंखों में आंसू आ गए।
मैं उसकी पहली सीढ़ी चढ़ चुकी थी। इस तरह प्रशिक्षण में कोई परशानी नहीं आई और न ही मैंने किसी तरह का लैंगिक भेदभाव देखा।



0 comments: