Sunday, May 20, 2018

यहां देखें प्रिंस हैरी और मेगन की शादी की तस्‍वीरें

हॉलीवुड । प्रिंस हैरी और अमेरिकी एक्ट्रेस मेगन मर्कल शादी के बंधन में बंध गए हैं। इनकी शादी इंग्लैंड के विंडसर कैसल में हुई, जिसमें दुनिया भर के हजारों मेहमान शामिल हुए। ब्रिटिश मीडिया ने अपनी रिपोर्ट्स में मेगन मर्कल को रॉयल फैमिली का सबसे खूबसूरत चेहरा बताया है।

आपको बता दें कि ब्रिटेन के शाही जोड़े पब्‍लिक के सामने हाथ नहीं थाम सकते. लेकिन हैरी और मेगन ने इस नियम को तोड़ दिया
यहां देखें प्रिंस हैरी और मेगन की शादी की तस्‍वीरें
मेगन मर्केल बकिंगघम पैलेस की तरफ जाते हुए खूबसूरत व्हाइट गाउन और टियारा में
A post shared by Meghan and Harry❤ (@meghan_and_harry) on

प्रिंस चार्ल्स के साथ स्टेज तक जाती हुईं मेगन मर्केल




मेगन मर्केल का वेल (घूंघट) संभालते हुए पेज बॉयज़


प्रिंस हैरी के सामने पहुंची मेगन मर्केल


मेगन मर्केल का अनवेल (घूंघट) हटाते प्रिंस हैरी


प्रिंस हैरी और उनके भाई प्रिंस विलियम बकिंगघम पैलेस

 
मेगन मर्केल बकिंगघम पैलेस की तरफ जाते हुए



अमल क्लूनी और जॉर्ज क्लूनी Royal Wedding में जाते हुए


A post shared by Meghan and Harry❤ (@meghan_and_harry) on


प्रिंसेस डायना के भाई चार्ल्स स्पेंसर की बेटी है किटी स्पेंसर Royal Wedding में


प्रिंस हैरी की भाभी केट मिडलटेन की बहन पिप्पा मिडलटेन भी Royal Wedding में


ओप्रा विन्फ्रे भी Royal Wedding में शामिल होते हुए


प्रिंसेस डायना के भाई भी Royal Wedding में शामिल हुए


प्रिंस हैरी और उनके भाई प्रिंस विलियम बकिंगघम पैलेस की तरफ जाते हुए


SHARE THIS

Author:

Etiam at libero iaculis, mollis justo non, blandit augue. Vestibulum sit amet sodales est, a lacinia ex. Suspendisse vel enim sagittis, volutpat sem eget, condimentum sem.

0 comments: