मुंबई। साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक काजल अग्रवाल ने 2004 में आई बॉलीवुड फिल्म 'क्यूं हो गया ना' से डेब्यू किया था। का
जल अग्रवाल साउथ के अलावा अब इण्डिया में भी खूब पसंद की जाती है।
इसके अलावा उनकी एक छोटी बहन भी है, जिसका नाम निशा अग्रवाल है। निशा उम्र में काजल से 4 साल छोटी हैं। निशा भी बड़ी बहन काजल की तरह फिल्मों में एक्टिव हैं।
काजल की बहन निशा अग्रवाल शादीशुदा हैं। उन्होंने 28 दिसंबर, 2013 को मुंबई बेस्ड बिजनेसमैन करन वलेचा से शादी की। निशा भी किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं और साथ ही बेहद खूबसूरत और बोल्ड भी हैं।
निशा अग्रवाल साउथ की फिल्मों में काम कर चुकी हैं। उन्होंने तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्में की हैं।
निशा ने 2010 में तेलुगु फिल्म 'Yemaindi Ee Vela' से डेब्यू किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही। इसके बाद निशा ने 2011 में एक और फिल्म 'सोलो' में काम किया।




0 comments: