
डेस्क। मुस्लिम समुदाय का पवित्र महीना रमजान चल रहा है। गुरुवार को पहला रोजा रखा गया। रमजान महीने के बाद ईद का पवित्र त्यौहार है। इस फेस्टिवल के लिए ड्रेस भी स्पेशल होनी चाहिए। इसी के चलते आज हम आपके लिए खूबसूरत ड्रेस लेकर आये है।
-इस फेस्टिवल पर आप नेट ओपन शर्ट स्टाइल ड्रेस फॉलो कर सकती है। इस ड्रेस को लैस व कढ़ाई करके बहुत ही खूबसूरती से डिजाइन किया गया है।
-ईद फेस्टिवल आप मॉडर्न व स्टाइलिश लुक चाहती हैं, तो इस तरह का ड्रेस स्टाइल फॉलो कर सकती हैं। कुर्ती और बाजूओं को फ्लावर डिजाइन करके डेकोरेट किया गया है।
-ईद फेस्टिवल आप इस तरह की ड्रेस कॉन्बिनेशन भी ट्राई कर सकती हैं। कढ़ाई व लैस लगाकर इस ड्रेस को डिजाइन किया गया है।
-ईद पर आप अनारकली सूट भी कैरी कर सकती हैं। नॉर्मल कढ़ाई व लैस लगाकर डिजाइन किया हुआ अनारकली सूट आपको ईद फेस्टिवल पर खूबसूरत लुक देगा।
-जैकेट अनारकली सूट भी आपको खूबसूरत लुक देगा। लैस व कढ़ाई करके इस अनारकली को बहुत ही अच्छे से डिजाइन किया गया है।




0 comments: