Monday, May 7, 2018

इस प्रकार बनाएं अपनी पहली एनिवर्सरी को यादगार! #Make your first anniversary memorable

डेस्क। हर इंसान की जिंदगी में शादी अनमोल पल होता है, जिसको प्रत्येक व्यक्ति यादगार बनाना चाहता है। शादी के बाद हर साल एनिवर्सरी मनाई जाती है। सभी यही चाहते है की उनकी
पहली एनिवर्सरी यादगार बने। और इसके लिए वो कुछ न कुछ नया करने की सोचते है। हम भी यही सोचते है की हमारी पहली एनिवर्सरी हमारे और जीवनसाथी के लिए ये यादगार बन जाए।

शादी के बाद आने वाली पहली सालगिरह पर हर पति यही चाहता है की वो अपनी पत्नी के लिए कुछ खास करें, जिससे वो एक बार फिर अपनी पत्नी से प्यार का इजहार कर सकें। पति और पत्नी यही सोचकर बहुत खुश होते हैं की उनकी पहली सालगिरह पूरे धूम-धाम से मनाएं, क्योंकि उन्होंने अपने शादी के जीवन का एक साल प्यार, हसी मजाक के साथ बिताया है।

आइए जानते है की कैसे यादगार बनाएं अपनी पहली एनिवर्सरी 
आप अपनी पहली सालगिरह पर कुछ स्पेशल प्लान तैयार करें, ताकि आप इससे अपनी पहली रात वाली यादो को दुबारा ताजा कर सके। आपको उस दिन केक, फूल, कमरे में चमकती रौशनी, खुशबू कैंडल्स आदि की भी व्यवस्था करनी चाहिये। इस दिन आपको अपने अपने साथी को गुलाब का फूल देकर उन्हें अपने जीवन में आने के लिए धन्यवाद देना चाहिये।

एक साल के लम्हो का एलबम बनवायें व साथी को गिफ्ट दें
अगर किसी वजह से आप अपने पार्टनर के लिए कुछ स्पेशल तैयारी नहीं कर पाएं हैं। तो सालगिरह के दिन अपने पार्टनर को उपहार देना नहीं भूलें, जिससे वो खुश हो सके। आपकी तस्वीरें जीवन भर के लिए आपके साथ यादें बनकर रहती है, पहली सालगिरह पर आप अपने पार्टनर को अपने और उनके एक साल भर यादों का एलबम बनवाकर दे सकते है।

अपने प्यार का इजहार ऐसे करें 
शादी के बाद जैसे जैसे वक्त बीतता है वैसे वैसे ज्यादातर लोगो का प्यार कम होने लगता है। आपकी शादी के बाद आपके ऊपर काफी जिम्मेदारियां बढ़ जाती है। और इस वजह से आपके जीवन साथी कोपता ही नहीं चलता है कि वह आपसे कितना प्यार करते है। ऐसी स्तिथि में आपको अपनी सालगिरह के दिन अपने साथी को प्रपोज करना चाहिए, और वो भी एक दिलचस्प तरीके से, अपने पार्टनर के लिए कुछ स्पेशल तैयारी करें।

SHARE THIS

Author:

Etiam at libero iaculis, mollis justo non, blandit augue. Vestibulum sit amet sodales est, a lacinia ex. Suspendisse vel enim sagittis, volutpat sem eget, condimentum sem.

0 comments: