इन जमीनों का जिम्मा यहां मौजूद एक संस्था 'मध नी पति कुतारिया ट्रस्ट' संभालती है। इस ट्रस्ट के पास अभी 21 बीगा लैंड मौजूद है। इन जमीन की कीमतें पहले काफी कम हुआ करती थीं, किन्तु अब राधनपुर-मेहसाणा बाईपास रेडी होने के बाद 1 बीगा जमीन की कीमत लगभग 3.5 करोड़ रुपये हो गई है, यानि 21 बीगा जमीन की प्राइस करीबन 73 करोड़ हुई।

इस हिसाब हर एक कुत्ता लगभग 1 करोड़ का मालिक है। वहीं, इन्हें दान करने वालों ने अभी इस महंगी हुई जमीनों पर अपना हक नहीं जताया है और कुछ मालिकों ने करोड़ों की जमीन का लाखों टैक्स ना भर पाने की वजह से यहां दान ही कर दी है।]

0 comments: