भोजपुरी । भोजपुरी एक्ट्रेस और बिग बॉस 10 की एक्स कंटेस्टेंट मोनालिसा इन दिनों काफी सुर्खियों में है। मोनालिसा डुपुर ठाकुरपो सीजन 2 में बेहद ग्लैमरस अवतार नजर आने वाली है। यह एक बंगाली वेब सीरिज है जिसमें मोनालिसा काम करके बहुत ही खुश है।
बता दें कि मोनालिसा ने अभी हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जो उनकी वेब सीरिज का होली पर बेस्ड गाना है। इस गाने में मोनालिसा एक सफेद शिफॉन साड़ी में नजर आ रही है और उनके डासिंग मूव्स भी कमाल के है।
कोलकाता के एक बंगाली हिंदू परिवार में हुआ था। मोनालिसा भोजपुरी फिल्मों के अलावा बंगाली, उड़िया, तमिल, कन्नड़ और तेलुगु फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। साल 2016 में ये बिग बॉस 10 में भी नजर आई थीं। इसी से इन्हें पहचान मिली थी।
मोनालिसा ने शो के बारे में बताते हुए कहा की जब मुझे शो में इस रोल किए अप्रोच किया गया तो मैं काफी उत्साहित हो गई। मैंने इस किरदार के बारे में बैठकर कुछ देर डिसकस किया और मैं तैयार हो गई। शो में मेरे किरदार का लुक काफी ग्लैमरस है। लेकिन झुमा वाकई में काफी सिंपल है। उसकी अदाएं और बात करने के तरीके से लड़के उसकी तरफ आकर्षित हो जाते हैं।

0 comments: