Saturday, May 5, 2018

ये उपाय अपनाकर आप झड़ते बालों पर लगा सकते हो रोक!

डेस्क। इस संसार में हर लडक़ी का यह सपना होता है कि उसके बाल घने काले और बहुत लम्बे हो, वह इसके लिए कई महंगे प्रोडक्ट्स


का भी इस्तेमाल करती है, लेकिन फिर भी उसके झड़ते बालों की समस्या दूर नहीं होती है। यदि आपके बाल बहुत ज्यादा झड़ रहे है तो अपनी डाइट को लेकर आपकों कुछ सावधानी बरतनी चाहिए, और हमेशा पोष्टिक आहर लेना चालू कर देना चाहिए।

आइए जानते है झड़ते बालों को राकने के उपाय
प्याज से भी आप अपने झड़ते बालों को रोक सकते है, बालों के लिए प्याज में मौजूद सल्फर फायदेमंद होता है। इसके साथ ही शहद भी बालों को नमी पहुंचाने का काम करता है, आप शहद और प्याज के रस का पैक बनाकर बालों में लगाएंगे तो बालों की टूटने की समस्या से छुटकारा मिलता है।

सबसे पहले आपकों पैक बनाने के लिए एक प्याज का रस निकालना होगा, उसमें दो चम्मच शहद डालिए, इसके बाद इनको अच्छे से मिला लें और अपने बालों पर लगा लें। इसे लगाने के लगभग एक घंटे बाद बालों को अच्छे से धो लें। लगातार अगर आप ऐसा करेंगे, तो आपके बालों का झडऩा बंद हो जाएगा।

SHARE THIS

Author:

Etiam at libero iaculis, mollis justo non, blandit augue. Vestibulum sit amet sodales est, a lacinia ex. Suspendisse vel enim sagittis, volutpat sem eget, condimentum sem.

0 comments: